Bageshwar: परीक्षाफल में खामियों को लेकर एनएसयूआइ का प्रदर्शन, कुलपति को ज्ञापन भेजा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल के बाद जिले के छात्र आंदोलित हो गए हैं। आए दिन छात्र नेता कुलपति के नाम…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल के बाद जिले के छात्र आंदोलित हो गए हैं। आए दिन छात्र नेता कुलपति के नाम ज्ञापन भेज रहे हैं। एक बार फिर छात्रों ने परीक्षाफल में खामियां दूर करने और सभी परीक्षाफल घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

एनएसयूआई से जुड़े छात्र मंगलवार को डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य डॉ. एसएस धपोला को एसएसजे के कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने सभी संकायों के परीक्षाफल घोषित किए। इसमें कई खामियां है। कुछ परीक्षाओं के परीक्षाफल अभी तक नहीं आ पाए हैं। जिस कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा आवेदन करने में समस्या हो री है। उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर छात्रों की समस्या दूर करने की मांग की है। मांगों की अनदेखी की गई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपांशु भट्ट, प्रकाश बाछमी, दयाल, महेश, ललित कुमार, जयदीप कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक खड़ाई, दीपक फर्त्याल, बसंत कुमार, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *