Bageshwar News: कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट के फर्जीबाड़े को लेकर कांग्रेसजनों का प्रदर्शन, प्रदेश सरकार का फूंका पुतला, विभिन्न जगह विरोध

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कुम्भ नगरी हरिद्वार में कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट के फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जनपद के विभिन्न स्थानों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कुम्भ नगरी हरिद्वार में कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट के फर्जीवाड़े को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जनपद के विभिन्न स्थानों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में जिला एवं युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक तिराहे पर प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर कुम्भ मेले के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग की निष्पक्ष जांच की मांग की। वक्ताओ ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में जीरो टॉलरेंस सरकार की बात करती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही का ढकोसला कर रही है। कुम्भ मेले के दौरान भाजपा के करीबी को फायदा पहुंचने के लिए कोरोना की फर्जी टेस्टिंग दिखाकर अरबों रुपये का घोटाला किया है। जिसमें हरिद्वार जिला प्रशासन की भी मिलीभगत है। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व दर्जा मंत्री राजेन्द्र टंगड़िया,नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी, भूपेश खेतवाल,रंजीत दास, बालकृष्ण, सज्जन लाल टम्टा, ईश्वर पांडेय, गीता रावल, लक्ष्मी धर्मसत्तू, इंदिरा पांडेय, सुनीता टम्टा, विनोद पाठक, किशन कठायत, सुनील पांडेय, हरीश त्रिकोटी, अंकुर उपाध्याय आदि मौजूद थे।
कपकोट: नगर कांग्रेस कमेटी कपकोट द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में कोविड जांच के नाम पर जो फर्जीवाड़ा हुआ है, उसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कपकोट में नगर कोंग्रेस कमेटी कपकोट द्वारा पुतला दहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल, ललित जोशी, ब्लाक अध्यक्ष दीपक गड़िया, नीलकमल जोशी, भूपेश ऐठानी, कुलदीप वर्मा, प्रकाश देव, देवेंद्र दानू, व्यापार मण्डल के गिरीश बिष्ट, प्रबीण ऐठानी, गणेश ऐठानी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा गरुड़, कांडा, काफलीगैर, रीमा में भी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *