HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा : फ्लाईओवर व क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर 21वें...

किच्छा : फ्लाईओवर व क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर 21वें सप्ताह भी जारी रहा धरना प्रदर्शन

किच्छा। पुलभट्टा थाना अंतर्गत फ्लाईओवर तथा क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर गत 21 सप्ताह से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में ग्रामीणों का चल रहा धरना प्रदर्शन आज मंगलवार को भी जारी रहा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम ग्रामीणों ने पुलभट्टा थाने के निकट प्रदेश सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ धरना देते हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू करने तथा क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनके द्वारा आंदोलन किए जाने के बावजूद प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है और प्रदेश सरकार तथा प्रशासन द्वारा लगातार जनहित की मांग को अनदेखा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक फ्लाईओवर का निर्माण शुरू नहीं होगा तथा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य उदयवीर राजपूत, रामकिशोर शर्मा, दिनेश कुमार, रवि ठाकुर, श्रीपाल, कमल राजपूत, सोनू कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रदीप अरोरा व अब्दुल अय्यूब आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments