HomeUncategorizedकिच्छा न्यूज़ : नगला, पंतनगर से किच्छा की क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द...

किच्छा न्यूज़ : नगला, पंतनगर से किच्छा की क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द दुरुस्त कराने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

किच्छा। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित कर नगला, पंतनगर से किच्छा मार्ग की दयनीय हालत से अवगत कराते हुए क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की। मुख्यमंत्री रावत को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसी नेता पनेरु ने कहा कि जनता को गुमराह करने वाले भाजपा विधायक तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नगला, पंतनगर से किच्छा तक सड़क बहुत ही खराब हालत में है, तथा प्रयाग फार्म से लेकर शांतिपुरी के गोल गेट आदि क्षेत्रों के आसपास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं, जिस कारण आए दिन दो पहिया वाहन राहगीर बड़े-बड़े गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि उक्त सड़क को ठीक करने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला एवं स्थानीय लोक निर्माण विभाग द्वारा बड़े-बड़े दावे कर मीडिया के माध्यम सड़क को ठीक करने का दावा किया गया था, जिसमें मात्र 10 मीटर का गड्ढा भर कर जनता को गुमराह किया गया कि उक्त सड़क पूरी तरीके से ठीक हो गई है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा विधायक ने सड़क ठीक ना होने की दशा में सड़क के बीच बैठकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी परंतु मात्र 10 मीटर सड़क ठीक करा कर भाजपा विधायक द्वारा जनता को गुमराह करने का काम किया गया और खोखले दावे कर अपनी झूठी वाहवाही लूटने का भाजपा विधायक द्वारा काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उक्त सड़क को ठीक करने का दावा करने वाले क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला एवं जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग ने जनता को गुमराह करने का काम किया है अतः आपसे निवेदन है कि उक्त लोगों के खिलाफ जनता को गुमराह करने का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर जनता को न्याय दिलाने का कार्य किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी जनता को गुमराह करने का प्रयास ना करे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub