किच्छा। कांग्रेसी नेता राजीव त्यागी की हार्ट अटैक से हुई मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष अक्षय बाबा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक को लिखित तहरीर देते हुए कहा कि न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा कांग्रेसी नेता राजीव त्यागी के खिलाफ तमाम आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया, जिसके चलते कांग्रेसी नेता को हार्ट अटैक आने के बाद उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता की हुई आकस्मिक मौत के लिए भाजपा नेता संबित पात्रा जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज, युवा नेता जगरूप सिंह गोल्डी, रिजवान सलमानी, नितेश कुशवाहा आदि मौजूद थे।