- गौ रक्षा दल व विराट बजरंग दल ने सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड भर्ती घोटालों की सीबाआइ जांच की मांग तेज हो गई है। सोमवार को गो-रक्षा दल, विराट बजरंग दल कलक्ट्रेट पहुंचा। अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। चेतावनी दी कि यदि राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा।
बजरंग दल ने कहा कि राज्य में वर्ष 2000 से 2022 तक हुई भर्तियों की सीबीआइ जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। पहाड़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। जिस पर लगाम लगानी होगी। जिले में बिना स्लाटर हाउस के मांस बेचा जा रहा है। धार्मिक नगरी के आसपास मांस और शराब की दुकानें हटाई जाएं। राज्य में जन लोकपाल की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जन भावनाओं को ध्यान में नहीं रखती है तो प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन चंदोला देहरादून बुद्ध पार्क पर 22 सितंबर से आमरण अनशन को बाध्य होंगे। इस मौके पर अजय वीर सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद थे।