सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कृषि इंटर कालेज दोफाड़ में क्रीड़ा स्थल निर्माण की गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की है कि निर्माण में लगी निम्न कोटि की सामग्री की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
दुग नाकुरी तहसील के दोफाड़ क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कृषि इंटर कालेज दोफाड़ में खेल मैदान निर्माणाधीन है। जिसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निम्न कोटि निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बनते ही दीवारों में दरारें दिखने लगी हैं। क्रीड़ा स्थल निर्माण से निकला मलबा बहकर आवासीय घरों, कृषि योग्य भूमि को क्षति पहुंचा जा रहा है। दीवारों के निर्माण में पत्थर और सामग्री भी उच्च कोटि की नहीं है।
Someshwar : भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काटली गांव में बांटे मास्क, सैनिटाइजर व फल
जिससे भविष्य में दीवारों के ढहने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान से घरों और जानमाल का खतरा भी पैदा हो गया है। इतना ही नहीं खेल मैदान के ऊपर नंदादेवी का पौराणिक मंदिर है। भूसलन से मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है।उन्होंने कहा कि यदि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान हरीश कालाकोटी, दीपा देवी, नरेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, तारा सिंह समेत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद थे।
Someshwar : नियम तोड़ने पर सोमेश्वर पुलिस ने किए 92 चालान, 10,400 रुपये जुर्माना वसूला
Almora : शादी में डीजे बजाना पड़ा भारी, 5000 रुपये का जुर्माना
हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था की शानदार मुहिम, अब घरों में भी किया जा रहा नि:शुल्क सेनेटाइजेशन