Delhi corona update : पिछले 24 घंटों में 262 की मौत, 6456 नए मामले

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6456 नए मामले सामने आये हैं वहीं 262 मरीज जिंदगी की जंग हार गए।…

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6456 नए मामले सामने आये हैं वहीं 262 मरीज जिंदगी की जंग हार गए।

रविवार को यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 62,059 स्वैब नमूनों की जांच की गयी। इनमें 45,094 आरटी-पीसीआर और 16,965 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। जांच की रिपोर्ट में 6456 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 13,93,867 तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21,506 हो गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोविड देखभाल केंद्रो में अभी 5508 और कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्रो में 475 बेड उपलब्ध हैं। पिछले 24 घंटों में 1,18,087 लाभार्थियों को कोरोना के टीके लगाये गये जिनमें 80,292 को पहली खुराक और 37,795 को दूसरी खुराक दी गयी।

Big Breaking : उत्तराखंड में Black fungus से पहली मौत, कुल 16 मामले हुए उजागर, अल्मोड़ा का मरीज भी शामिल

Big Breaking, Haldwani : ग्रामीण को उठा ले गया ले गया बाघ, झाड़ियों में मिला क्षत—विक्षत शव, परिजनों में कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *