रामनगर। मुख्यमंत्री के सचिव पराग मधुकर धकाते को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन। सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के रामनगर आगमन पर उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के सचिव पराग मधुकर धकाते को वुड कैसल रिजॉर्ट में सौंपा।
राजनीतिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि के तौर पर प्रभात ध्यानी, पीसी जोशी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कंडी सड़क को आम यातायात हेतु खोलने, नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने, फ्री होल्ड प्रक्रिया जल्द शुरू करने, रामनगर डिपो एवं स्टेशन का आधुनिकरण करते हुए यात्रियों एवं कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, कोसी नदी पर तटबंध बनाने, अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को चाक-चौबंद करने, जंगली जानवरों से फसलों, आम लोगों एवं मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने,
कॉर्बेट नेशनल पार्क सहित प्रदेश के अभयारण्यों के बाह्य सीमा से बनाए जा रहे हैं इको सेंसेटिव जोन की प्रक्रिया को पूरी तरह रद्द करने, 2 किलोमीटर की सीमा पर सरकार द्वारा 143 पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए, रामनगर तहसील अंतर्गत वन गांवों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, सड़क आदि तत्काल उपलब्ध कराने तथा वन गांवों को राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने, संयुक्त बस अड्डे बनाने, कानिया स्थित निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य तेजी से कराने की मांग की गई है।