हल्द्वानी न्यूज : आवासीय कालोनी के विरोध में गौलापार के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का शिष्ट मंडल मिला शहरी विकास प्रमुख सचिव बगौली से
हल्द्वानी। गौलापार में आवासीय कॉलोनी के प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैकवाल, बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र रैकवाल, भुवन पोखरिया, महिपाल रैकवाल व पंकज भट्ट आदि के शिष्टमंडल ने शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव शैलेश बगौली से सचिवालय में मुलाकात कर उन्हें अपना विरोध पत्र सौंपा। प्रमुख सचिव ने उनसे पूछा कि आखिर क्षेत्रीय जनता इस आवास योजना का विरोध क्यों कर रही है। इस पर नीरज रैक्वाल ने उन्हें बताया कि आवासीय कालोनियों के निर्माण के दुष्परिणामों से क्षेत्र की जनता भली भांति अवगत है।
यदि सरकार ने इस प्रस्ताव को निरस्त नहीं किया तो आने वाले दिनों में क्षेत्रीय जनता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि कृषि बाहुल्य व शांति प्रिय क्षेत्र में हजारों बाहरी लोगों को बसाने का क्षेत्र की जनता लगातार विरोध कर रही है, सड़कों पर महिलाओं ने आंदोलन भी किया और उनकी इच्छा के खिलाफ सरकार ने गौलापार में आवासीय कॉलोनी बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। महिलाओं और क्षेत्रवासियों के विरोध के बावजूद सरकार ने इस प्रस्ताव को निरस्त करने का कोई आदेश अभी तक जारी नहीं किया है। इससे क्षेत्र के लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।