धारी। सरना न्याय पंचायत की समस्याओं को लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी के दरबार पहुंचे हैं। कनिष्ठ ब्लाॅक प्रमुख कृपाल सिंह मेहता के लेटर पैड पर लिखे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के बबियाड़ के बिरसिंग्या में मोटर मार्ग के निर्माण, ग्राम पंचायत दुधली से अमदों की ओर मोटर मार्ग का निर्माण, ग्राम पंचायत बबियाड़ में पंचायत घर का निर्माण, झंगिया जाला से मल्ली बबियाड; सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण, ग्राम पंचायत सरना के जूनियर हाई स्कूल का उच्चीकरण, अक्सोड़ा से कुरदो कक्सोडा मोटर मार्ग का निर्माण, खुटिया खाल से हेड़ाखान तक मोटर मार्ग का निर्माण, भुगड़ा से देव नगर मोटर मार्ग का निर्माण के लिए सरकार से धन की आवश्यकता है। यदि जिलाधिकारी इनके लिए किसी योजना के अंतरगत धन उपलब्ध करवा देंगे तो ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी हो सकेंगी। ज्ञापन में कुंदन सिंह, नवीन सिंह, रमेश टम्टा, भरत मेहता, प्रधान ममता देवी और शुभम सिंह संम्मल ने हस्ताक्षर किए हैं।
धारी न्यूज : सरना न्याय पंचायत के प्रतिनिधियों ने नैनीताल जिलाधिकारी को सौंपा कई योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराने को ज्ञापन
By CNE DESK
0
117
RELATED ARTICLES

