— सोमेश्वर तहसील दिवस में डीएम के समक्ष पहुंची 34 शिकायतें
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज में तहसील दिवस आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 34 शिकायतें डीएम के समक्ष पहुंची। मौके पर ही डीएम वंदना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में लेटलतीफी तथा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिविर में बिजली, पानी, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, राशन कार्ड, आवास, सड़कों की मरम्मत, समाज कल्याण, वन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं अधिकतर रही। जिनका निस्तारण करने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगे रहे, जिनके माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार—प्रसार किया गया। यहां उद्योग विभाग, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर शिविर में आए लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। स्टालों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार खुशबू पांडे, बीडीओ ताकुला किशन राम आर्य डीपीआरओ गोपाल सिंह अधिकारी, मुख्य कृषि विभाग डी कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहसील दिवस में हिस्सा लेने के बाद डीएम ने राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज, एएनएम सेंटर लोद, उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर का औचक निरीक्षण किया। जीआईसी निरीक्षण के दौरान डीएम ने जीआईसी प्रबंधन को निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने बच्चों से बात कर इंटर कॉलेज की कार्यप्रणाली का भी फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ—साथ बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी परामर्श निरंतर मिलता रहे। उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के विभिन्न पटलों का मुआयना कर व्यवथाओं का जायजा लिया। उन्होंने आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देश दिए। यहां जिलाधिकारी ने तहसील सोमेश्वर का भी औचक निरीक्षण किया तथा तहसील में होने वाले कार्यों का अवलोकन किया एवं कार्यों को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।