Dehradun Update: सौंग पुल की एप्रोच रोड अस्थाई तैयार, दिन में तीन बार खुलेगा मार्ग

देहरादून। थानो रोड पर सौड़ा सरोली स्थित सौंग नदी की क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड को अस्थाई तौर पर दुरुस्त काट दिया गया है। हालांकि, अभी एप्रोच…

देहरादून। थानो रोड पर सौड़ा सरोली स्थित सौंग नदी की क्षतिग्रस्त एप्रोच रोड को अस्थाई तौर पर दुरुस्त काट दिया गया है। हालांकि, अभी एप्रोच रोड को पूरी तरह दुरुस्त किया जाना बाकी है। इसलिए अभी एप्रोच रोड से दिन में तीन बार ही वाहनों को गुजारा जाएगा। ताकि स्कूल-कालेज जाने वाले छात्रों व नौकरी-पेशा वाले व्यक्तियों को राहत मिल सके।

सरखेत क्षेत्र में बादल फटने की घटना के दौरान ही पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। तभी से ही इस अहम मार्ग पर वाहनों को आवाजाही बंद है। हालांकि, लोनिवि में एप्रोच रोड को दोबारा खड़ा करने का काम तत्काल शुरू कर दिया था।

वहीं, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी सोनिका समेत लोनिवि विभागाध्यक्ष अयाज अहमद ने विभिन्न समय पर निरीक्षण कर एप्रोच को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए।साथ ही इस काम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने की व्यव्यस्था बनाई। एप्रोच को अस्थाई तौर पर चलने लायक बनाने का काम पूरा किए जाने के दौरान रायपुर विधायक मौके पर खड़े रहे। साथ ही दिशा निर्देश जारी किए।

विधायक काऊ ने बताया कि एप्रोच रोड को फिलहाल दिन में तीन बार सुबह सात से दस बजे, दोपहर एक से तीन बजे व शाम को पांच से छह बजे के बीच खोला जाएगा। वहीं, एप्रोच रोड को सितंबर के प्रथम सप्ताह में यातायात के लिए पूरी तह बहाल कर दिया जाएगा।

बता दें कि 19 और 20 अगस्‍त को भारी वर्षा के कारण देहरादून के सौड़ा सरोली और मालदेवता बाजार के पास के पुलों की एप्रोच रोड उफनाई नदियों की भेंट चढ़ गई थी। इससे इन मार्गों का संपर्क पूरी तरह ठप हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *