देहरादून न्यूज़ : पुरानी डाट काली सुरंग हमारी धरोहर, करेंगे संरक्षित – चमोली
देहरादून। यह ठीक है की नित्य नए निर्माण नागरिक सुविधाओं के लिए करने पड़ते हैं पर इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी है कि पुरातन को भी संरक्षित किया जाए धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने आज पुरानी डाट काली मंदिर देहरादून में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यक्रम का निरीक्षण करने के बाद उपस्थित पत्रकारों से कहा कि देहरादून शहर से डाट काली मां के भक्तों सामान्य स्थिति में सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन जाते हैं और त्योहारों के अवसर पर तो यह संख्या हजारों में पहुंचती है।
इसीलिए पुरानी टनल को जीवंत रखना बहुत आवश्यक है ताकि भक्तों को भी सुविधा मिल सके और नई टनल पर एक सीमा से ज्यादा ट्रैफिक का दबाव नहीं हो। चमोली ने बताया कि इसके लिए भद्रकाली मंदिर से डाट काली मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं टनल के सौंदर्यीकरण के के लिए 3 करोड़ 91 लाख 56 हजार रुपए के बजट से दोनों ओर 400 मीटर नाली के साथ निर्माण किया जा रहा है।
विधायक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विकास कार्य ना सिर्फ़ समय सीमा में बल्कि निर्धारित बजट से भी कम धनराशि में हो रहे हैं। कोविड-19 के चलते इन विकास कार्यों में व्यवधान आया था पर अब यह तेजी से किए जा रहे हैं। निरीक्षण के समय विधायक चमोली के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग अधिशासी अभियंता जीत रावत, कनिष्ठ अभियंता ललित चौहान, क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता दीपक नेगी, सुधीर थापा, भुवनेश कुकरेती, जगदीश भद्री, सुबोध नौटियाल, मनोज पुशओला, ईश्वर थापा, राजेश मित्तल, मनीष गोस्वामी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।