HomeUncategorizedदेहरादून एसएसपी ने किया 6 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर, ये रही...

देहरादून एसएसपी ने किया 6 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर, ये रही वजह

देहरादून। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने छह चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया, वजह कंट्रोल रूम द्वारा बार-बार लोकेशन पूछे जाने के उपरांत भी वायरलेस सेट पर कोई जवाब न देना।

आज बुधवार को कंट्रोल रूम द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों की लोकेशन पूछे जाने के दौरान नगर क्षेत्र में चौकी प्रभारी करनपुर, सर्किट हाउस, नयागांव, आईएसबीटी, जोगीवाला तथा इंदिरा नगर द्वारा न ही कंट्रोल रूम को अपनी लोकेशन से अवगत कराया गया और न ही उनके द्वारा सेट पर कोई उत्तर दिया गया।

जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने उक्त सभी चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही व अनुशासनहीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को पीक आवर्स के दौरान अपने अपने थाना/ चौकी क्षेत्रान्तर्गत के यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में स्वयं उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इस दौरान कंट्रोल रूम को सभी थाना व चौकी प्रभारियों की नियमित रूप से लोकेशन से अवगत कराने हेतु बताया गया है।

हल्द्वानी : एसएसपी ने किए तीन पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments