Dehradun School News | मौसम विभाग ने कल 13 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बच्चों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून जिले में कल शुक्रवार 13 सितम्बर को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जारी किये हैं। यानी कल शुक्रवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा।
कल शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एनडीएमए के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 12 सितम्बर 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 सितम्बर 2024 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 13.09.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केन्द्र दिनांक 13.09.2024 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
Chamoli School News : कल शुक्रवार को चमोली जिले में स्कूलों की छुट्टी
उधम सिंह नगर जिले में कल शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश का अलर्ट
Haldwani School News : रेड अलर्ट के चलते शुक्रवार को भी बंद रहेंगे स्कूल
अल्मोड़ा/बागेश्वर: अतिवृष्टि की चेतावनी के मद्देनजर कल विद्यालयों में अवकाश घोषित