देहरादून। कांवली कमलेश्वर महादेव मन्दिर प्रागंन में कोरोना महामारी में दिन-रात आमजन और सम्पूर्ण क्षेत्र की सुरक्षा में सेवारत कार्यरत महापोर, पार्षद गण, सुपरवाईजर नगर निगम कांवली, महानगर अध्यक्ष/महामन्त्री, मडंल अध्यक्ष/महामन्त्री, थानाध्यक्ष/ चौकी ईन्चार्ज को पी.पी. सुरक्षा किट एंव प्रत्येक वार्ड के लिये 50 मास्क और 25 सेनेटाइजर महानगर देहरादून के लिऐ 250 मास्क 125 सेनेटाइजर और कांवली वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारीयों को मास्क-सेनेटाइजर और राशन की किट भी उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम में आज प्रमुख रुप से सहयोग देनेवाले ” डेरा दून दूध ” के स्वामी श्रतुराज सिहं और स्वामी विवेकानन्द, सार्थक एवं पशुपति ऐसोसिऐट ने सहयोग किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित सुनील उनियाल, देहरादून महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, भाजपा के वरिष्ठ एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिहं पुन्डीर, महानगर महामन्त्री सतेन्द्र नेगी, रतन सिहं चौहान, मडंल अध्यक्ष बिजेन्द्र थपलियाल/ बबलू बसंल देहरादून कैंट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी सम्मानित पार्षद के अलावा प्रमुख रुप से सजंय सिघंल, जितेन्द्र सिहं, मयंक खन्डुरी, अजयकान्त शर्मा, भाई सत्यपाल, रणत सेमवाल, शिवा गेरे, चिन्टूभाई, सोनू कुमार, आशीष वास्तव, विशाल यादव, उपस्थित रहे।
मेयर सुनील उनियाल ने सभी को सबोंधित करते हुए सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए सावधानी पूर्वक सरकार की गाईड लाईन के अनुसार ही सभी को कार्य (सेवा) करने की सलाह दी, इस अवसर पर जोगेन्द्र सिहं पुन्डीर ने कहा की ” हमारी सावधानी ही हमारी सबसे बडी सुरक्षा है” हम सभी इस लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, यदि बहुत ज्यादा आवश्कता हो तभी घर से बाहर निकलें और सभी इस सकंट की घडी में जितना हो सके अपने आसपास बस इस बात का विशेष ध्यान रखें की कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा की हम सभी को लॉकडाउन के नियमों को मानते हुए सेवा के कार्य करते हुए सोशल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखना हैं और जितना हो सके सभी अपनी अपनी सामर्थ अनुसार प्रधानमन्त्री केयर फन्ड में और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी सहयोग करें, महामन्त्री सतेन्द्र एवं रतन चौहान ने भी सभी को सोशल डिस्टेन्स के तहत नर सेवा नारायण सेवा का कार्य निरन्तर करते रहने वाले सभी पार्षदो और पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया, मडंल अध्यक्ष बिजेन्द्र थपलियाल ने सभी सहयोगीयो का धन्यवाद अर्पित किया और कार्यक्रम के अन्त में मयंक खंडुरी, जितेन्द्र, सुनील , अजयकान्त, शिवा के सहयोग से सभी स्वच्छता अभियान के अपने समस्त सम्मानित सफाई कर्मचारीयों का पुष्प वर्षा करके उन सब का भी आभार और धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर सभी ने सोशल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखते हुए सकंल्प लिया की हम प्रधान मन्त्रीं, मुख्यमंत्री और अपने समस्त सम्मानित ज्येष्ठ-श्रेष्ठ साशनिक-प्रशासनिक अधिकारीयों की इस लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए हर हाल में इस कोरोना महामारी को हरायेगें और देश और दुनिया को बचायेंगें।