देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, राजधानी देहरादून के पावटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक घायल का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सहसपुर थाना पुलिस को 112 से सूचना मिली कि ग्राम ढाकी में एक सफेद रंग की गाड़ी एक्सीडेंट करके भाग गई है। पुलिस ने मौके पर चेकिंग के लिए थाने से पुलिस बल भेजा। तेज रफ्तार गाड़ी ने ग्राम ढाकी में नौशाद, इसराइल, खुशबू और वरीशा को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर भाग गया।
टोक्यो ओलंपिक : 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक
घायलों को 108 की मदद से सहसपुर सीएचसी भिजवाया गया, जहां से सभी की गंभीर हालत होने पर दून अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान खुशबू, वरीशा और इसराइल की मौत हो गई। जबकि नौशाद का उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी से पता चला कि स्कॉर्पियो वाहन से हादसा हुआ है जिसकी तलाश की जा रही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : यहां कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, वाहन के उड़े परखच्चे, चालक ने भाग कर बचाई जान