HomeUttarakhandDehradunदेहरादून : नशे और नई-नई बाइक में घूमने के शौक ने बनाया...

देहरादून : नशे और नई-नई बाइक में घूमने के शौक ने बनाया बाइक चोर

देहरादून | उत्तराखंड में नशे की लत में पड़े युवाओं द्वारा बाइक चोरी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामलों में कई युवकों को अलग-अलग मामलों में अरेस्ट भी किया गया है। लेकिन इसके बाद भी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस ने एक और ऐसे ही मामले का खुलासा किया है। जिसमें एक युवक नशे की लत और नई-नई गाड़ियों की घूमने की शौक के चलते बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। यही नहीं युवक पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।

वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए थाना बसंत विहार पुलिस ने एक आरोपी को हरबंसवाला चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी के 4 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। नई गाड़ियां चलाने के शौक को पूरा करने के लिए आरोपी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। साथ ही गिरफ्तार आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में चोरी और अन्य अपराधों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें कि 27 मार्च को दिनेश गोयल निवासी मोहित नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी एक्टिवा की चोरी होने, 08 मार्च को रजत गहलोत निवासी सुभाष नगर द्वारा अपनी स्कूटी और 10 मार्च को लक्ष्मण पासवान निवासी शास्त्री नगर खाल थाना बसंत विहार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीरों के आधार पर थाना बसंत विहार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी थी।

बसंत विहार थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया, आरोपी नशे का आदी है और उसे नई-नई गाड़ियां चलाने का शौक है। जिसके लिए वह वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देता था और जो गाड़ी उसे पसंद नहीं आती है, उसे वह राह चलते व्यक्तियों को सस्ते में बेच देता था। आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जिसके खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में चोरी व अन्य अपराधों के 14 मुकदमे दर्ज हैं।

चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए थाना स्तर से टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने हरबंसवाला चेक पोस्ट पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल के युवक को चेकिंग के लिए रोका, जिससे पूछताछ करने पर युवक द्वारा अपना नाम सुदन थापा बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा बिना नंबर की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर युवक ने मोटरसाइकिल को 6 मार्च को शास्त्रीनगर खाला से चोरी करना व मोहित नगर, बल्लीवाला चौक और डालनवाला क्षेत्र से भी वाहन चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। जिसकी बताई जगह पर पुलिस टीम ने चाय बागान खंडहर के अंदर से चोरी की 3 स्कूटी को बरामद किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments