BageshwarTop StoriesUttarakhand

My11Circle पर बागेश्वर के दीपक राठौर बने लखपति, जीते 52 लाख

CNE DESK | आईपीएल का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, बीते कुछ दिनों से पहाड़ के युवा Dream11 पर लाखों-करोड़ों रुपये जीते रहे है। अब उत्तराखंड के दीपक राठौर ने My11Circle पर 52 लाख 50 हजार रुपये जीते है।

दीपक राठौर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के सूदूरवर्ती सिमगड़ी गांव निवासी है। दीपक ने 21 अप्रैल शुक्रवार को My11Circle Fantasy Cricket App पर Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings के बीच खेले गए मैच पर टीम बनाई। उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया फिर क्या 52 लाख 50 हजार रुपये दीपक राठौर ने जीत लिए।

यह मैच शाम सात बजे से था। दीपक टीम बनाकर रात में सो गए थे, सुबह 6 बजे उन्हें पता चला की वह लखपति बन गए है। जहां उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दीपक के लखपति बनने से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं क्षेत्र के लोग उन्हें बधाई दे रहे है।

दीपक ने बताया कि वह बीए थर्ड ईयर (BA Third Year) की पढ़ाई कर रहे हैं, और वह मार्च 2023 से टीम बना रहे है।

ऐसा नहीं है कि इस खेल में हर किसी को महारत हासिल हो रही है। जब लाखों-करोड़ों लोग अपने पैसे गवाते हैं तब जाकर किसी एक की किस्मत चमकती है। तो हमारी यही राय है कि इस प्रकार के खेल सावधानीपूर्वक और अपने जोखिम पर खेलें।

दूल्हा बारात लेकर अस्पताल पहुंचा, डॉक्टर-मरीजों के बीच लिए 7 फेरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub