गरुड़: इंटर कालेज गागरीगोल के फिर प्रबंधक बने दीपक पाठक

✍️ प्रबंध कार्यकारिणी पुन​र्गठित, अल्मिया चुने गए अध्यक्ष ✍️ एकराय से सभी ने प्रस्तुत किया बेहतर तालमेल का उदाहरण सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जनपद अंतर्गत…

इंटर कालेज गागरीगोल के फिर प्रबंधक बने दीपक पाठक

✍️ प्रबंध कार्यकारिणी पुन​र्गठित, अल्मिया चुने गए अध्यक्ष
✍️ एकराय से सभी ने प्रस्तुत किया बेहतर तालमेल का उदाहरण

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जनपद अंतर्गत इंटर कालेज गागरीगोल में प्रबंध कार्यकारिणी पुन​र्गठित हो चुकी है। कुशल प्रबंधन को देखते हुए कार्यकारिणी के लिए समाजसेवी एवं पत्रकार दीपक पाठक को निर्विरोध दुबारा प्रबंधक चुना गया है, जबकि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया फिर अध्यक्ष चुने गए। खास बात ये है कि प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी भी निर्विरोध चुन लिये गए। जिससे एकजुटता व बेहतर तालमेल का उदाहरण प्रस्तुत हुआ।

विद्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा के प्रधानाचार्य डॉ. केएन कांडपाल व चुनाव अधिकारी राउमावि गलई के प्रधानाध्यापक एसएस बिष्ट की देखरेख में संपन्न हुए। इस मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी के लिए पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी जीपी कुनियाल को उपाध्यक्ष, एडवोकेट कैलाश चंद्र जोशी को उप प्रबंधक तथा नरेंद्र सिंह रावत को कोषाध्यक्ष चुना गया। मोहन चंद्र पंत, शंकर सिंह रावत, कैप्टन गोपाल सिंह राणा, कैप्टन पूरन सिंह मेहता, नारायण गिरी गोस्वामी, कैलाश खुल्बे, पूरन चंद्र जोशी, गोविंद राम, ग्राम प्रधान पुरड़ा कविता गोस्वामी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन सिंह थायत, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र भट्ट को पदेन सदस्य चुना गया। इस दौरान एडवोकेट हरीश चंद्र जोशी, खीम सिंह राणा,मंगल सिंह अनिल पंत मनीष वर्मा, चन्द्र शेखर जोशी, चंद्रकांत भंडारी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *