Almora News : लाॅक डाॅउन अवधि के विद्युत बिल सरचार्ज सहित जमा करने का फरमान, व्यापारियों को भेजे जा रहे नोटिस, नगर व्यापार मंडल ने जताया रोष, सीएम को भेजा ज्ञापन

CNE REPORTER, ALMORA लाॅक डाॅउन की अवधि के दौरान जहां समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठिान बंद रहे और कारोबार 06 माह तक प्रभावित रहा उसके विद्युत बिल…

CNE REPORTER, ALMORA

लाॅक डाॅउन की अवधि के दौरान जहां समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठिान बंद रहे और कारोबार 06 माह तक प्रभावित रहा उसके विद्युत बिल सरचार्ज सहित जमा करने के नोटिस पावर कारपोरेशन अल्मोड़ा द्वारा व्यापारियों को भेजे जा रहे हैं। जिससे व्यापारियों में तीव्र रोष व्याप्त है। नगर व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में व्यापारी वर्ग के लाॅक डाउन समय के तीन माह के विधुत बिल को माफ करने तथा सरचार्ज को तत्काल समाप्त करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत वर्ष माह 22 मार्च 2020 से कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश एंव प्रदेश में लाॅक डाॅउन लगाया गया था। जिस कारण अल्मोड़ा के आम व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा होटल एवं रेस्टोरेंट लगभग तीन से छह माह तक पूर्ण रूप से बन्द रहे थे। व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द होने के कारण व्यापारियों द्वारा किसी भी प्रकार का विद्युत उपभोग नहीं किया गया था। उक्त लाकडाऊन में प्रदेश सरकार द्वारा भी व्यापारी हित में विद्युत बिल में छूट का वायदा किया गया था, लेकिन वर्तमान में विभाग द्वारा लाॅक डाॅउन के समय से वर्तमान तक पूर्ण विधुत बिल मय सरचार्ज सहित जमा करने के नोटिस व्यापारियों सहित होटल एंव रेस्टोरेंट कारोबारियों को दिये जा रहे हैं। जिससे व्यापारी वर्ग में सरकार एंव विभाग के प्रति तीव्र आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने सीएम से व्यापारी वर्ग के विगत तीन माह के विधुत बिल को माफ किये जाने की मांग की। यह भी कहा कि विभाग द्वारा सरचार्ज के नाम पर व्यापारियों एवं होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को जो नोटिस दिये जा रहे हैं। उक्त सरचार्ज को तत्काल वापस लिया जाये। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, प्रत्येश पांडे, कार्तिक साह, अमन नज्जौन, पूर्व जिला महामंत्री मनीष जोशी, त्रिलोचन जोशी, मुमताज कश्मीरी, दीप सिंह डांगी, बलवंत राणा, पवन साह, नगर मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार विक्की, आशुतोष भट्ट, भुवन वर्मा आदि व्यापारी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *