सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल व आस्था के केंद्र जागेश्वर धाम को जाने वाला मार्ग इन दिनों बदहाल दशा में है। सड़क पर कई स्थानों पर गिरे मलबे के चलते सड़क काफी संकरी हो गई है और कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त भी है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने यहां जारी बयान में कहा कि अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर क्षेत्र को जाने वाला सबसे अहम हाई वे इन दिनों बदहाल स्थित में है। शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग के रूप में जागेश्वर धाम की प्रसिद्धी है। हजारों की संख्या में पर्यटक प्रतिवर्ष यहां पहुंचते हैं।
देवा भाई ने कहा कि अल्मोड़ा—जागेश्वर मोटर मार्ग को हिमाचल की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए और इसके रख—रखाव की उचित व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। यदि इस महत्वपूर्ण मोटर मार्ग के यह हाल हैं कि यहां से गुजरते वक्त हर तरफ धूल के गुबार उठ रहे हैं तो अन्य मोटर मार्गों की दशा तो स्वयं समझ में आ जाती है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा एक बैठक कर इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जल्द तय करेगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों से भी मुलाकात की जायेगी।
इधर विभागीय सूत्रों के अनुसार पनुवानौला से आगे रतवानी से कोटुली को सड़क कटान का काम हो रहा है। जिसके चलते कई स्थानों पर हाई वे पर मलबा आ रहा है। इसलिए कुछ समय के लिए दिक्कत पैदा हो रही है। मलबा हटाये जाने का काम भी चल रहा है। भारी बारिश के दौरान भी समस्या देखने में आई, लेकिन प्राथमिकता के आधार पर मलबा साफ कर दिया गया है।