DehradunUttarakhand
Rishikesh : आईएसबीटी परिसर में मिला बस परिचालक का शव, हत्या की आशंका

Rishikesh News | ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में रविवार सुबह एक बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक के सिर पर घाव हैं। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। शव मिलने की खबर की हड़कंप मच गया। वहीं, घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। मृतक परिचालक बस मालिक का पार्टनर भी था। कोतवाल आरएस खोलिया का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।