सीएनई रिपोर्टर
यहां भीमताल झील में एक युवक का शव मिला है। उसके जेब में पड़ी मिली डायरी की मदद से ही शिनाख्त हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने झील में उतराते मिले शव को बाहर निकाला। युवक की शिनाख्त भवाली के रेहड़ निवासी 33 वर्षीय पवन प्रकाश पुत्र मुन्ना के रूप में हुई है। उसके भाई ने आकर उसकी पहचान की। पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से कुछ कागजात व डायरी मिली, जिसके आधार पर पूछताछ शुरू हुई। एक ठेकेदार से मृतक के विषय में पता चला और उसके भाई को बुलवाया गया।
मृत का भाई राजेंद्र रोडवेज में कंडेक्टर है। उसने अपने भाई की लाश को पहचान लिया। उसने बताया कि उसका भाई शराब पीने का लती थी, अकसर देर शाम घर आता है। घर पर उसकी पत्नी के अलावा दो नाबालिग बच्चे भी हैं। गत रात्रि भी वह घर नही लौटा। चूंकि वह अकसर ऐसा कर दिया करता था अतएव घर वालों को किसी दुर्घटना का संदेह नही हो पाया।
उत्तराखंड मौसम अपडेट : 5 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Job Alert : रेलवे में 1664 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू, जल्द करे अप्लाई