सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग आंदोलन पर अडिग हैं। आंदोलन के तहत मंगलवार को यहां चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना—प्रदर्शन हुआ। जोरदार नारेबाजी के जरिये डीडीए को समाप्त करने का शासनादेश जारी करने की पुरजोर मांग उठी अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
आंदोलन के तय कार्यक्रमानुसार मंगलवार को धरना व सभा के दौरान समिति संयोजक व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि आज से साढ़े तीन वर्ष पूर्व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण का तुगलकी फरमान लागू किया और अब इससे पूरे प्रदेश की जनता की परेशान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान प्राधिकरण स्थगित करने की घोषणा की लेकिन आज तक उसका शासनादेश जारी नहीं हो सका। जो जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि लगातार आंदोलन चल रहा है और यह प्राधिकरण पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरुप कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक यह जायज मांग पूरी नहीं होती, तब तक समिति आंदोलन जारी रखेगी। इस दौरान कई अन्य लोगों ने भी विचार रखे। धरना—प्रदर्शन में सभासद हेम तिवारी, हर्ष कनवाल, चन्द्रमणि भट्ट, महेश आर्या, चंद्रकांत जोशी, ताराचंद साह, कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, प्रताप सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, एनडी पांडे, ललित मोहन पंत, पीएस बोरा, एमसी कांडपाल, चंद्रशेखर सिराड़ी, दिनेश जोशी समेत विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।