EducationNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : डौली भट्ट ने मतदाता दिवस पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में पाया तृतीय स्थान, डीएम ने किया सम्मानित
हल्द्वानी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 14 से 22 जनवरी तक राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई निंबध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के स्लोगन वर्ग में गुरू तेग बहादुर स्कूल, हल्द्वानी की दसवीं की छात्रा डौली भट्ट ने तृतीय स्थान प्रापत किया। उन्हें भी आज जिलाधिकारी ने प्रमाणपत्र व ढाई हजार की पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया। डौली ने स्लोगन लिखा था ‘ भाइयों बहन जरूर करो मतदान, यही है परिपक्व लोकतंत्र की पहचान’। जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डौली पत्रकार धीरज भट्ट की बेटी हैं।