Bageshwar Breaking News: साइबर ठग ने खाते से उड़ा लिये 49 हजार रुपये, पुलिस की साइबर क्राइम सेल की कार्रवाई से वापस मिली रकम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एक व्यक्ति के बैंक खाते से ठगों ने 49 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम सैल ने त्वरित कार्रवाई की और धनराशि उनके खाते में लौटा दी है। ठगी के शिकार व्यक्ति ने राहत की सांस ली है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम, आनलाइन धोखाधड़ी बढ़ रही है। जिसकी रोकथाम और त्वरत कार्रवाई के लिए साइबर सैल बनाया गया है। क्षेत्राधिकारी कपकोट शिवराज सिंह राणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को भयूं गांव निवासी जगदीश सिंह गढ़िया पुत्र जय सिंह गढ़िया ने कपकोट थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि एनी डेस्क के माध्यम से उनके बैंक खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और गेटवे और नोडल अधिकारी से आवश्यक पत्राचार किया। उनकी धनराशि खाते में लौटा दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। टीम में निरीक्षक साइबर क्राइम सैल राजेंद्र सिंह रावत, आरक्षी चंद्र कोहली, इमरान खान, विपिन चंद्र जोशी आदि शामिल थे।