NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : गौजाजाली में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़
हल्द्वानी। रजा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज मैडी सेंटर हॉस्पिटल शनि बाजार रोड गौजाजाली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कैंप में कुल 380 लोगों ने विभिन्न विभागों का लाभ उठाया जिसमें जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग एवं स्त्री व प्रसूति से संबंधित मरीजों की जांच की गई एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
सोसाइटी के सचिव सिराज खान ने बताया, रजा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने डॉ. रिजवान खान (अध्यक्ष) सिराज खान, शाहिद रजा (इमाम), नावेद सिद्दकी, आबिद रजा, जावेद रजा, मो. फैसल, इमरान सैफी आदि का सहयोग रहा।
दुःखद : उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए सियाचिन में शहीद
Uttarakhand : यहां हाइवे पर खड़े डंपर में घुसा ट्रक, दर्दनाक हादसे में चालक सहित दो की मौत