Breaking NewsCovid-19Udham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : सीपीयू का एक और जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, एक दरोगा व दो अन्य सिपाही क्वरेन्टाइन किये

रुद्रपुर । सीपीयू का एक और जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसकी पत्नी 31 वाहिनी पीएसी मेंं तैनात है, बुखार की शिकायत के बाद उन्हें भी चिकित्सालय बुलाया गया है। रुद्रपुर सीपीयू में कोरोना संक्रमण का यह तीसरा मामला है। इससे पहले एक दरोगा और एक जवान में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा जा चुका है। इसके बाद यूनिट के तमाम जवानों की कोरोना जाँच की गई थी। लेकिन आज एक जवान का सैम्पल पॉजिटिव आने से अधिकारी परेशान हो उठे हैं। इस जवान के सम्पर्क में आये एक दारोगा व दो जवानोंं को क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। पता चला है की जवान की पत्नी 31 वाहिनी पीएसी में तैनात है। उन्हे भी कल से बुखार की शिकायत की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल बुलाया गया है। सीपीयू जवान में कोरोना संक्रमण मिलने की खबर की पुष्टि सीपीयू प्रभारी एसएल कन्याल ने की है।