देश में 24 घंटे में 37 हजार से अधिक नए मामले, 36 हजार 555 मरीजों ने जीती जंग

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 37,571 नए मामले सामने आए है और इस दौरान सक्रिय…


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 37,571 नए मामले सामने आए है और इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 524 की कमी दर्ज की गई।

देश में गुरूवार को 54 लाख 71 हजार 282 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 57 करोड़ 22 लाख 81 हजार 488 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,571 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 23 लाख 58 हजार 829 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 555 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख 61 हजार 635 हो गयी है।


रक्षाबंधन पर बहनों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा – मुख्यमंत्री

इसी अवधि में सक्रिय मामले 524 घटकर तीन लाख 63 हजार 605 रह गये हैं। इस दौरान 540 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 33 हजार 589 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.12 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.54 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

ब्रेकिंग हल्दूचौड़ : यहां बंद मकान में चोरों ने बोला धावा, मौके पर पहुंची पुलिस

उत्तराखंड : यहां भाइयों के साथ खेल-खेल में 10 वर्षीय बच्ची ने लगा ली फांसी, मौत

दु:खद : उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *