मोटाहल्दू न्यूज : छात्रावास में बन रहा है कोविड केयर सेंटर, तैयारियां पूरी

विक्की पाठकमोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में बनने जा रहे हैं कोविड-19 केयर सेंटर को लेकर तैयारियां जोरों पर चल…


विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में बनने जा रहे हैं कोविड-19 केयर सेंटर को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। संभवत एक-दो दिन के भीतर इस सेंटर को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए चालू कर दिया जाएगा। इसको लेकर एडीएम एसएस जंगपांगी ने स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया।
मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पास छात्रावास में बन रहे कोविड केयर सेंटर में बैरिकेडिंग लगाकर उक्त स्थान को सेफ जॉन बनाया जा रहा है। वही विद्युत व पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान एडीएम एसएस जंगपांगी ने बताया कि यहां पिछले तीन-चार दिनों से तैयारियां चल रही है, सुशीला तिवारी के अंतर्गत छात्रावास में कोविड केयर सेंटर बनने जा रहा है, कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को यहां भर्ती किया जाएगा, इस सेंटर में 60 बेड की व्यवस्था की गई है, सभी व्यवस्थाओं को लगभग पूरा कर लिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से यह बिल्डिंग बंद पड़ी हुई थी सफाई व्यवस्था में काफी मशक्कत करनी पड़ी, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के यहां आते ही पुलिस व्यवस्था व अन्य चीजों को शुरू कर दिया जाएगा अभी फॉकिंग कराई जा रही है, लाइटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है, हमारा यह प्रयास है कि यहाँ मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

इस दौरान मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पांडे, विद्युत विभाग के अवर अभियंता पुष्कर सिंह मेहरा, डॉ. संजय चौहान, राजस्व विभाग के पटवारी मो. इकबाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *