नैनीताल, उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल और शांतिपूर्ण मतदान के बाद, अब नैनीताल पुलिस मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में, पुलिस बल ने अपनी कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रकाश चंद समेत सभी राजपत्रित अधिकारी लगातार स्ट्रॉन्ग रूमों की निगरानी कर रहे हैं और सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या व्यवधान उत्पन्न न हो।
मतगणना स्थलों पर बम निरोधक दस्ते (BDS) द्वारा नियमित रूप से एंटी-सबोटाज चेकिंग की जा रही है। इसका उद्देश्य किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते पहचानना और उसे निष्क्रिय करना है, जिससे पूरी प्रक्रिया भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके। पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना पूरी तरह से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवधान रहित तरीके से संपन्न कराई जाए।
नैनीताल पुलिस की जनता से अपील
नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके लिए नागरिक हेल्पलाइन नंबर 112 पर या अपने नजदीकी थाना/चौकी पर संपर्क कर सकते हैं। नैनीताल पुलिस जनता की सुरक्षा और लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

