अल्मोड़ा। यहां बख्शीखोला में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त एक आवासीय मकान की नव निर्मित सीढ़ियों को नष्ट करने पहुंची पालिका की टीम का सभासद अमित साह मोनू व अन्य जनप्रतिनधियों से विवाद हो गया। विरोध कर रहे लोगों ने पालिका पर अतिक्रमण के नाम पर गरीब व्यापारी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बख्शीखोला में अरोमा ऑटोमोबाइल के पास एक व्यापारी विवेक तिवारी का आवास है। बताया जा रहा है कि बीते सालों में अतिवृष्टि से उनके मकान को काफी क्षति पहुंची थी। सभासद अमित साह मोनू का कहना है कि इस संबंध में भवन स्वामी ने जब पालिका से मदद मांगी तो उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया कि निजी भवन में पालिका निर्माण नहीं करायेगी। जिस पर उन्होंने स्वयं अपने आवास की क्षतिग्रस्त सीढ़ियों का निर्माण करवाना शुरू कर दिया। इस बीच पालिका की टीम वहां पहुंच गई। जिनके द्वारा इस निर्माण को अवैध बताया गया।
इस दौरान पालिका टीम की सभासद व भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद कैलाश गुरुरानी, सभासद व भाजपा नगर महामंत्री मनोज जोशी, सभासद व भाजपा नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट से बहस हो गई। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त घर की क्षतिग्रस्त सीड़ियों को ठीक कराने पर लगातार तोड़ने का नोटिस दिया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर गरीब व्यक्तियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध कर रहे जन प्रतिनिधियों का कहना था कि वह किसी प्रकार के अतिक्रमण का समर्थन नहीं करते परंतु अतिक्रमण के नाम पर घर को जाने वाला रास्ता जो किसी को भी प्रभावित नहीं करता उसके तोड़ने का कड़ा विरोध करते हैं। इधर इस संदर्भ में उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से भेंटवार्ता भी की। कहा कि पूर्व में पालिका द्वारा स्वीकृत मार्ग को कैसे अतिक्रमण के दायरे में लाया जा सकता है। जिसमें अधिशासी अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में अमित साह मोनू, कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, अर्जुन सिंह बिष्ट, सलमान अंसारी, मुकुल कुमार, दीपक कपूर आदि शामिल थे।