HomeBreaking Newsकोरोना अपडेट : गदरपुर के है रुद्रपुर में पॉजिटिव पाए गए मरीज,...

कोरोना अपडेट : गदरपुर के है रुद्रपुर में पॉजिटिव पाए गए मरीज, खटीमा वाला खटीमा का ही निवासी

हल्द्वानी। रुद्रपुर में पाए गए दो कोरोना पाजिटिव मरीजों का संबंध गदरपुर से है। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवकों बार्डर पर सात मई को गिरफ्तार करके जिला अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया था। दोनों महाराष्ट्र से यहां आ रहे थे। आज दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। खटीमा में मिले युवक का संबध खटीमा से ही है। वह गुजरात से यहां था।

जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

कोरोना अपडेट : दो कोरोना पॉजिटिव रुद्रपुर से और एक-एक खटीमा और किच्छा से, एक अल्मोड़ा का रहने वाला

हल्द्वानी। उधमसिंह नगर जिले में आज पाए गए चार कोरोना पॉजिटिव केसों में दो रुद्रपुर से हैं जबकि एक का सैंपल खटीमा से और एक का सेंपल किच्छा से भेजा गया था। इस बीच किच्छा से भेजे गए सैंपल के बारे में कुछ जानकारियां मिली है। किच्छा से जिस व्यक्ति का सेंपल भेजा गया था, वह अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है।

और पांच मई को रुद्रपुर-यूपी सीमा से पुलिस ने उसे उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने के प्रयास में गिरफ्तार किया था। बाद में रुद्रपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में जगह न होने के कारण उसे पंतनगर के क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया था। 38 वर्षीय इस व्यक्ति ने बताया था कि वह हरियाणा से आ रहा था। सात मई को सीएचसी किच्छा की टीम ने उसका सैंपल जांच को एसटीएच हल्द्वानी भेजा था।

जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

ब्रेकिंग न्यूज : उधमसिंह नगर में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में चार मरीज पॉजिटिव पाए गए, प्रदेश में 67 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के चार नए मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए चारों केस उधमसिंह नगर जिले के हैं। यहां के बाजपुर का रहने वाला एक मरीज कल भी पॉजिटिव पाया गया था। दो दिनों में उधमसिंह नगर में कोरोना के पांच संक्रमित मामलें यहां पाए गए है। इस प्रकार उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है।

जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments