हल्द्वानी। कल की तरह आज भी कोरोना ने उत्तराखंड पर रहम बनाए रखा। आज कुल 336 कोरोना मरीज सामने आए। जबकि आज कुल 504 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। आज प्रदेश भर में 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा।
आज देहरादून में 84, पौड़ी में 82, और चमोली में 62 नए कोरोना मरीज पाए गए। इसके अलावा नैनीताल में 25, उधमसिंह नगर में 19, उत्तरकाशी में 18, हरिद्वार में 16, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 8, बागेश्वर व चंपावत में 4—4, टिहरी में तीन और अल्मोड़ा में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला।

आज एम्स में एक, कैलाश हास्पिटल में दो,महंत इंद्रेश हास्पिटल में एक और एसटीएच हल्द्वानी में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा।