नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।पूरे देश में पिछले 24 घंटों के अंदर ढाई लाख से अधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। गत सोमवार की तुलना में भले ही इसमें हल्की गिरावट जरूर है, लेकिन यह संख्या कम नहीं है। वहीं पिछले 24 घंटों में देश में 1761 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को जान से हाथ धोना पड़ा है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 2,59,170 नए कोरोना मरीज दर्ज हुए, जबकि 1761 लोगों ने दम तोड़ा। इन मौतों में से महाराष्ट्र में 351, उत्तर प्रदेश में 167, कर्नाटक में 146, दिल्ली में 240, छत्तीसगढ़ में 175, गुजरात में 117, राजस्थान में 53, पंजाब में 83, मध्य प्रदेश में 79, झारखंड में 46, तमिलनाडु में 44, बिहार में 41, पश्चिम बंगाल में 38 और हरियाणा में 33 मौतें हुईं। नये केसों को मिलाकर अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,80,550 हो गई है। देश में वर्तमान में 2031957 एक्टिव केस है और अब तक 1,31,08,582 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही