सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद बागेश्वर में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित सा होता चला रहा है। हर दिन भयावह हालात देखने में आ रहे हैं। पिछले 12 घंटों के अंदर जिले में पति—पत्नी समेत सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। संक्रमण के बढ़ते चले जाने से स्वास्थ्य विभाग हलकान हो चला है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीडी जोशी ने बताया कि जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ना चिंता की बात है। उन्होंने बताया कि पिछले 12 घंटों के भीतर ही जिसमें सात मौतें हो चुकी हैं। जिनमें टीट बाजार गरुड़ निवासी रवि अग्रवाल और उनकी पत्नी सुमन अग्रवाल, लौबाज निवासी चन्द्र दत्त पंत निवासी लौबाज, चलकाना निवासी रतन सिंह, दफौट निवासी चंदन राम, फरसाली निवासी रविन्द्र कुमार, सूपी कपकोट निवासी लालू राम शामिल हैं। उपचार के दौरान इन्होंने कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा। सीएमओ डा. जोशी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सामान्य बुखार को हल्के में ले रहे हैं और बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे, जिससे स्थिति गम्भीर होने लगी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सामान्य बुखार को हल्के में ना लें, बल्कि बुखार आते ही निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में जांच अवश्य करवा लें।
Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान