कोरोना महामारी के इस दौर में कई भयानक तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ फेक भी हो सकती हैं, लेकिन हम जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं वह एकदम सत्य है। दरअसल, गाजियाबाद में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से तड़प-तड़प कर मौत हो गई। उसके मासूम बच्चे शव के पास बैठे रोते रहे, लेकिन काफी देर तक कोई मदद को नही आया।
हुआ यूं कि गाजियाबाद के दिल्ली गेट इलाके की एक गली में एक कोरोना पीड़ित 55 वर्षीय बुजुर्ग का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय राजकुमार बीते कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे और होम आइसोलेशन में थे। यह आइसक्रीम बेचने का काम करते थे। गत दिवस शनिवार की दोपहर बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसी दौरान वह गली में निकल कर आए तो लोगों ने कहा पेट के बल लेट जाओ। राजकुमार पेट के बल लेटे, लेकिन फिर कभी खड़े नही हो सके।
देहरादून में लगा कोरोना कर्फ्यू, विस्तार से जानिये क्या हैं आदेश……
काफी देर बाद जब मृतक के कुछ रिश्तेदार पहुंचे तो उन्होंने लोगों से और पुलिस से मदद मांगी, लेकिन उनको किसी तरह की मदद नहीं मिली। इसके बाद रिश्तेदारों ने ही उनका अंतिम संस्कार कराया। जिसने भी यह घटनाक्रम देखा वह सदमे में है। प्रत्यशदर्शियों का कहना था कि मृतक के बच्चे शव के पास बैठे बिलख रहे थे, लेकिन संक्रमण फैलने के डर से कोई भी उनके पास नही जा सका।
BREAKING NEWS: बागेश्वर फिर फूटा कोरोना बम और पांच दर्जन नये मामले आए
Breaking News : अल्मोड़ा में बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 163 नए संक्रिमित, एक्टिव केस 716
BAGESHWER NEWS: गांव से ढाई वर्षीया पुत्री के साथ महिला लापता, ससुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
SOMESHWER: दुपहिया किया सीज, नौ वाहनों का चालान कर वसूला 4500 रुपये जुर्माना