सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी पकड़ते जा रहा है। आज जिले में 57 नये कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। जिससे एक्टिव केसों की संख्या उछल कर 145 हो गई है। जिससे प्रसार की आशंका बढ़ चली है। आज जिले के हवालबाग ब्लाक में 35, भैसियाछाना में 02, धौलादेवी में 15, चौखुटिया में 03 तथा ताकुला व लमगड़ा में 01—01 केस आए हैं।

