Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां बीते 24 घंटों में कुल 341 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं, जबकि 06 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हो गई है। यहां कुल केस 7864 हो चुके हैं।
स्वस्थ हुए व्यक्तियों की सेख्या 6390 है। एक्टिव केस 1388 हैं तथा 86 लोगों की जान कोरोना ले चुका है।
आज की रिपोर्ट के अनुसार ब्लाॅक चौखुटिया से 62, स्याल्दे 42, ताड़ीखेत 37, द्वाराहाट 33, भैसियाछाना 14, रानीखेत लोकल 18, लमगड़ा 06, लोधिया बैरियर 16, हवालबाग 24, धौलादेवी 04 पोसिटिव केस आये हैं। 85 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जिनमें सरकार की आली, खत्याड़ी, कर्नाटकखोला, पातालदेवी, शितलाखेत, दुगालखोला, डीनापानी, सिकुड़ा, गोलना, बेस कैम्पस, आकाशवाणी, बाड़ी बगीचा, लोधिया, कटारमल, एनटीडी, शैल, धार की तूनी, जोशीखोला, मटेला, आफिर्सस कालोनी, पातलादेवी, धारानौला, खगमरा, स्यालीधार, जाखनदेवी आदि स्थानो से हैं।
Breaking : देश में राहत, पर बेहाल उत्तराखंड : आज मिले 7 हजार 120 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…