Haldwani Breaking : मेडिकल कॉलेज में दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि, हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी नैनीताल घूमकर लौटीं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की पांच छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दो और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं…

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों को मिली एक दर्जन मेडिकल फैकल्टी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

नैनीताल घूमकर लौटीं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की पांच छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दो और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। चिंताजनक बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई सभी छात्राएं कोरोना के दोनों टीके लगा चुकी हैं। इन छात्राओं में से किसी को नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तो नहीं, यह पता लगाने के लिए छात्राओं के सैंपल दिल्ली भेजे गए है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में कोरोना को लेकर पूरी सुरक्षा बरती जा रही है। साथ ही मेडिकल प्रशासन ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर न जाने की हिदायत दी है।

Uttarakhand Breaking : कार बैक करते समय गिरी खाई में, चालक की मौत

उल्लेखनीय है हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज की छात्रावास में रहने वाली एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 7 छात्राएं कोविड पॉजिटिव निकली हैं, जो कि शनिवार और रविवार को करीब 20 अन्य छात्र-छात्राओं के साथ नैनीताल घूमने आई थीं। वहां से लौटने के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गईं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

परेशानी बढ़ने पर मंगलवार को पांच छात्राओं की रैपिड एंटीजन किट से कोविड की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद बुधवार शाम दो और छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद संपर्क में आए 40 अन्य की भी एंटीजन रैपिड किट से जांच कराई गई हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद अग्रिम आदेशों तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही कक्षा और हॉस्टल को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं। छात्रावास में किसी के बाहर से आने या बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Uttarakhand Breaking : यहां गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, दो की मौत

इधर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि नैनीताल से लौटकर आने के बाद कुछ छात्राओं में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष के सभी 125 छात्र-छात्राओं एवं लैब में कार्यरत कर्मियों की भी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि पॉजिटिव छात्राओं में किसी में नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तो नहीं है।

Uttarakhand : यहां अचानक ही गाड़ी से उतरकर युवक ने लगा दी नदी में छलांग, खोजबीन जारी

Uttarakhand : इंटर्नशिप के मेडिकल छात्रों को मिलेगा 17 हजार स्टाइपेंड, आदेश जारी

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *