लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 55 साल के शिक्षक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सीएनई रिपोर्टर। गरमपानी क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। आज यहां एक सरकारी शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आइ है। फिलहाल उन्हें…

शिक्षक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सीएनई रिपोर्टर। गरमपानी क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। आज यहां एक सरकारी शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आइ है। फिलहाल उन्हें आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना की रफ्तार बढ़ने के बावजूद आम जनता के बीच कहीं कोई सजगता दिखाई नहीं दे रही है।

बढ़ रहे कोरोना के मामले : उल्लेखनीय है कि बीते कई रोज से नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में कोरोना के मामले देखने में आ रहे हैं। गरमपानी क्षेत्र में कई दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज जीआईसी धनियाकोट में कार्यरत एक 55 वर्षीय शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में लगातार जांच की जा रही है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आम जनता से सावधान रहने की अपील की है।

देखिए, तेंदुआ शावकों के साथ कैसे खेल रहे बच्चे

इधर कोरोना के मामले बढ़ने के बावूद आम जन काफी लापरवाह दिखाई दे रहा है। बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थानों में भीड़ उमड़ रही है। मॉस्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कहीं होते नहीं दिख रहा है। जागरूक लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं कि यदि इसी तरह कोरोना की रफ्तार बढ़ी तो कहीं फिर पहले जैसा संकट पैदा न हो जाये।

जिले में फिर कोरोना की उपस्थिति आज यहां आए 02 नए मामले


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *