उत्तराखंड में जानलेवा बना कोरोना, आज 96 मौत का जिम्मेदार, 5 हजार 703 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना विकराल रूप ले चुका है, आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। मौतों कि संख्या में भी काफी इजाफा हो रहा है, आज प्रदेश में 5703 नए मरीज मिले है। जबकि 96 मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 43032 पहुंच गई है। तो वहीं दूसरी ओर 1471 मरीज स्वास्थ्य लाभ के बाद घरों को रवाना हुए है।
आज देहरादून में 2218, हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, ऊधम सिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी गढ़वाल में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी गढ़वाल में 132, पिथौरागढ़ में 98, चंपावत में 58, बागेश्वर में 44, रुद्रप्रयाग में 35 नए मरीज मिले है।
प्रदेश में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 162562 पहुंच गयी है, जिसमें से 2309 मरीजों की मौत हो चुकी है। 113736 मरीज स्वास्थ्य ठीक हुए है।
अपने जिले का हाल देखने के लिए नीचे दिए चार्ट को देखिये।
BREAKING NEWS: बागेश्वर जिले में आज 79 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 मरीज ठीक होकर लौटे, एक की मौत

