✍️ सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट
राजकीय आईटीआई बेतालघाट (Government ITI) में आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्था के 03 प्रशिक्षार्थियों का चयन अग्निवीर में होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
ITI Betalghat में आयोजित दीक्षांत समारोह में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। आईटीआई मे उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आईटीआई बेतालघाट संस्थान से तीन प्रशिक्षार्थियों का चयन भारतीय सेना के ‘अग्निवीर’ के रूप में हुआ है। जिनको प्रमाण पत्र दिए गए।
ITI Betalghat के तीन छात्र बने ‘अग्निवीर’
जनप्रतिनिधियों एवं समस्त बेतालघाट आईटीआई के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अग्निवीरों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का का संचालन संस्थान के प्रभारी राजेंद्र पांडे ने किया। इस अवसर पर पंकज नैनवाल, कमल पाठक, सुशील कुमार, दीपक, हरि प्रकाश, नवीन सिंह, राजेंद्र व प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र उपस्थित रहे।
प्रभारी राजेंद्र पांडे का अतुलनीय योगदान
उल्लेखनीय है कि आईटीआई बेतालघाट (ITI Betalghat) के प्रभारी राजेंद्र पांडे के द्वारा संस्थान में समय-समय पर रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को बेतालघाट में ही रोजगार मिल सके। साथ ही साथ पहाड़ों में पलायन रोकने के लिए प्रभारी राजेंद्र पांडे द्वारा समय-समय पर बैंक एवं जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को बुलाकर सेमिनार लगवाया जाता है। आईटीआई कर रहे छात्रों को केंद्र और राज्य सरकार की ऋण योजना की जानकारी भी मुहैय कराई जाती है। इसको लेकर बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी समय—समय पर मार्ग दर्शन करते हैं।