विवाद : भाजपा ने दर्ज ​की आपत्ति, पालिकाध्यक्ष बोले “आं​तरिक मामला, सुलझा लेंगे”

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा के लोगों की सुविधा हेतु विकास भवन जाने के लिए लगाई गई शटल सेवा वैन को पालिका पार्किंग में खड़ा करने…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा के लोगों की सुविधा हेतु विकास भवन जाने के लिए लगाई गई शटल सेवा वैन को पालिका पार्किंग में खड़ा करने की अनुमति दिए जाने को लेकर गत दिवस उत्पन्न विवाद के बाद आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका पहुंचा। इस दौरान जहां प्रतिनिधिमंडल ने सभासद के साथ किए गए व्यवहार का मसला उठाया, वहीं पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह पालिका का आंतरिक मामला है, जिसे सुलझा लिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के शिष्टमंडल ने गत दिवस हुए पार्किंग विवाद को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पालिका प्रशासन द्वारा निर्वाचित भाजपा सभासद अमित साह मोनू के साथ किए गए व्यवहार को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

यह भी पढ़िये — अल्मोड़ा में शटल सेवा को पार्किंग में खड़ा करने को लेकर विवाद, दो पक्ष आए आमने—सामने

नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि सभासद जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, इसलिए उनके द्वारा जनहित के मुद्दों को पालिका को गंभीरता से लेना चाहिए तथा ऐसे विषयों को पालिका बोर्ड के माध्यम से आपसी बातचीत से समाधान किया जाना चाहिए।​ जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने कहा कि यह पालिका का आंतरिक मामला है और इसे बातचीत से सुलझा लिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने कहा कि यह कोई विवाद का विषय नहीं था। उनकी किसी जनप्रतिनिधि के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था को बोर्ड के माध्यम से सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए सुलझा लिया जाएगा। इस अवसर पर पालिका सभासद व नगर महामंत्री मनोज जोशी, पूर्व नगर मंत्री कृष्ण बहादुर सिंह व पालिका सभासद सौरभ वर्मा मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *