सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारी सोमवार को भी बहिष्कार पर रहे। वक्ताओं ने कहा कि उनकी दो सूत्रीय मांगें आज तक पूरी नहीं हो सकी है। गुस्साए कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। युकां कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया। प्रभारी सीएमओ का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
सीएमओ कार्यालय में आयोजित सभा में कर्मचारियों ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के दौर में वह परेशान हैं। सरकार पर दो सूत्रीय मांगों का निराकरण कराने के लिए दवाब बना रहे हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि हरियाणा राज्य की तर्ज पर ग्रेड पे लागू नहीं किया जा रहा है। आउट सोर्स कर्मचारियों का समायोजन भी अधर में लटका हुआ है। वर्तमान में वह अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। जिससे उनका गुजर-बसर होना मुश्किल हो गया है।
इस दौरान मनोज पुरोहित, अनुप कांडपाल, नवीन शाही, भुवन जोशी, सुरेश कुकरेती, अनुजा कांडपाल, विजय कुमार, राजीव कुमार, प्रीति कोरंगा, अमित तिवारी, जय जोशी, देवेंद्र मुस्यूनी, कमल जोशी आदि मौजूद थे। इधर युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पर पहुंचे। और धरने पर बैठे। प्रभारी सीएमाओ डॉ. हरीश पोखरिया का घेराव का उन्हें ज्ञापन सौंपा।