किच्छा । उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका कर्मियों को उपनल के समान वेतन देने के आदेश को लागू करने एवं कर्मचारियों को नियमित करने की प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की । प्रदेश महासचिव पनेरु ने मुख्यमंत्री रावत से निवेदन करते हुए कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में लगभग 2700 ठेका कर्मचारी पिछले 15-20 वर्षों से कार्यरत हैं, जिनको न तो उपनल के समान वेतन मिल रहा है और न ही अन्य सुविधाएँ मिल रही हैं, परंतु कर्मचारियों से पूरा काम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त माँग को लेकर उनके द्वारा समय-समय पर शासन-प्रशासन, प्रदेश सरकार एवं पन्तनगर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को आंदोलनों व अन्य माध्यमों से अवगत कराया है, जिसको देखते हुए 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा उपनल के समान वेतन देने के आदेश जारी किए गए थे तथा तत्काल उपनल के समान वेतन देने को कहा गया था , लेकिन पंतनगर विश्विद्यालय द्वारा तब से लेकर आज तक उक्त आदेश को लागू नहीं किया गया है , जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और उनके द्वारा आदेश को तुरंत लागू करने को लेकर संघर्ष किया जा रहा है । पनेरू ने कहा कि अब माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा उपनल कर्मियों को नियमित करने के आदेश सरकार को दिए गए हैं , बावजूद इसके पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका कर्मियों को ना ही उपनल के समान वेतन तथा अन्य कोई सुविधाएँ तथा न ही समान वेतन – समान काम का नियम लागू हो रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया श्री रावत से निवेदन करते हुए कहा कि पन्तनगर विश्वविद्यालय के ठेका कर्मियों को तत्काल उपनल के समान वेतन देते हुई नियमित करने की कार्यवाही की जाए, जिससे कि पिछले 20 वर्षों से कार्यरत ठेका कर्मियों को राहत मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो ।
किच्छा न्यूज : पंतनगर विवि के ठेका कर्मियों को उपनल के समान वेतन मिले : पनेरू
किच्छा । उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका कर्मियों को उपनल के समान वेतन देने के आदेश…