बागेश्वर: लगातार बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, जिले में 11 सड़कें बंद

✍️ 03 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त, खतरे के जद में 03 घरों के आंगन ✍️ विधायक आपदाग्रस्त सेरी गांव पहुंचे, विस्थापन की रिपोर्ट तैयार करने के…

लगातार बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, जिले में 11 सड़कें बंद
















✍️ 03 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त, खतरे के जद में 03 घरों के आंगन
✍️ विधायक आपदाग्रस्त सेरी गांव पहुंचे, विस्थापन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में लगातार हो रही बारिश से 11 ग्रामीण सड़कें मलबा से पटी हैं और उनमें आवागमन ठप है। इन मार्गों पर सुबह से ही यातायात प्रभावित है। इसके अलावा अतिवृष्टि से तीन आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि तीन मकानों के आंगन खतरे की जद में आ गए हैं। विधायक सुरेश गड़िया ने आपदाग्रस्त गांव का दौरा किया। लोगों को जल्द समस्या के समाधान का भी भरोसा दिया।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुवार लीती, ओखलधार-रतायश, बदियाकोट-बोरबलड़ा, काफलीकमेड़ा, मुनार, शामा-लीती, सूपी-हरकोट, बागेश्वर-कपकोट, सूपी-झूनी तथा कपकोट-पिंडारी मोटर मार्ग में मलबा अपने से बंद हो गया है। उधर बारिश से रातिरकेटी में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मलबे से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। गुरुवार की रात हुई बारिश से तिल राम पुत्र गुमानी राम निवासी ग्राम कालापैरकापड़ी, प्रवीन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम लीती तोक कीमू, जोहार सिंह पुत्र जसमल सिंह निवासी ग्राम लीती तोक कीमू का आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी तरह गणेश प्रसाद पुत्र शेर राम निवासी ग्राम कर्मी, खिमुली देवी पत्नी मोहन सिंह निवासी ग्राम कर्मी, हरीश राम पुत्र दन राम निवासी ग्राम पौसारी के आंगन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे मकान को खतरा बढ़ गया है।
विधायक गढ़िया आपदाग्रस्त सेरी गांव पहुंचे

कांडा। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने आपदाग्रस्त सेरी गांव का भ्रमण किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी से वार्ता कर अतिशीघ्र पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान करने हेतु तत्काल आपदा प्रबंधन हेतु समुचित प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए। आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सेरी के 10 पीड़ित परिवारों को विस्थापित करने के संबंध में प्रशासन को अतिशीघ्र विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने को कहा। इस दौरान कुंदन रैखोला जी, विधायक प्रतिनिधि योगेश, कैप्टन धन सिंह बाफ़िला, राजेंद्र राठौर, मंडल महामंत्री देवेंद्र महर, होशियार मेहरा ग्राम प्रधान बास्ती केदार मौजूद रहे। उधर कपकोट के रातिरकेटी में अतिवृष्टि से लोगों के घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने विधायक से स्थलीय निरीक्षण करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *