📌 एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
CNE DESK/यूपी के अनाथालय में किशोर से मारपीट का वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित गुरुकुल का बता माहौल खराब करने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस के सख्त निर्देश के बावजूद जब लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करना बंद नहीं किया तो कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि यूपी के सीतापुर स्थित एक अनाथालय में किशोर की बेहरमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में आया। जिसे कुछ लोगों ने गुरुकुल हरिद्वार का बताकर वायरल कर माहौल खराब करने का प्रयास शुरू कर दिया।
यह मामला जैसे ही एसएसपी के संज्ञान में आया तब उन्होंने लोगों से ऐसा न करने की अपील की। इसके बावजूद कुछ लोगों ने दोबारा यह वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया।
जिससे नाराज एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल (SSP Pramendra Singh Dobal) ने देर रात नगर कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिये। अब पुलिस वीडियो फर्जी तरीके से वायरल करने वालों को चिन्हित कर रही है।
बता दें कि यह वीडियो सीतापुर के एक अनाथालय का है। जिसका उत्तराखंड के हरिद्वार से कुछ लेना—देना नहीं है। इस मामले में पहले ही यूपी में मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद कुछ लोग वीडियो को गुरुकुल का हरिद्वार का बताकर प्रचारित कर रहे हैं। अब नगर कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 153 ए, 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।